कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में क्या आम क्या खास सभी आ रहे हैं। अब तक कई फिल्मी सितारे (film star) भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसी कड़ी में एक और फिल्मी सितारे का नाम जुड़ गया है।
मराठी और हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सुबोध भावे (actor subodh bhave) के कोरोना संक्रमित (Covid-19 pandemic) होने की खबर है।यही नहीं उनकी पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
अभिनेता सुबोध भावे ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
सुबोध भावे ने ट्विटर (twitter) पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि, 'मैं मंजरी (पत्नी) और मेरा बड़ा बेटा कान्हा हम तीनों कोरोना से संक्रमित हैं। हमने घर पर खुद को क्वारंटाइन (quarantine) कर लिया है। विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में उपचार हो रहा है। आप सभी अपना ध्यान रखें और घर पर सुरक्षित रहें।
हाल ही में हिंदी और मराठी फिल्मों के अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की पत्नी जेनेलिया (Genelia D'Souza) ने भी कोरोना संक्रमित हुई थीं। उन्होंने इसका खुलासा सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर करते हुए लिखा था कि, मैं कोरोना पॉजिटिव आई हूं, पिछले 21 दिनों से मेरा इलाज चल रहा है। अब मैं पूरी तरह से ठीक हो गई हूं और अपने परिवार के साथ हूं। यह दौर मेरे लिए बहुत मुश्किल था। जेनेलिया ने आगे कहा कि, इस बीमारी की तुलना में अकेलापन अधिक परेशान करता है।
आपको बता दें कि इसके पहले भी बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।