कलर्स मराठी के बिग बॉस की ट्रॉफी मेघा धाडे ने अपने नाम कर ली है। इस रिएल्टी शो का फिनाले रविवार को संपन्न हुआ। जहां शो की विनर मेघा धाडे रहीं तो वहीं दूसरे स्थान हासिल करने में पुष्कर जोग कामयाब रहीं।
#BiggBossMarathi च्या पहिल्या Season ची विजेती ठरली @meghadhade #ColorsMarathi तर्फे हार्दिक अभिनंदन... #BBMarathiFinale @manjrekarmahesh pic.twitter.com/v6JvJYu2gG
— Colors Marathi (@ColorsMarathi) July 22, 2018
मेघा धाडे को ट्रॉफी के अलावा 18 लाख और एक कार मिली है। यह शो 15 कंटेस्टेंट के साथ शुरु हुआ था, जिसमें से 3 कंटेस्टेंट की बाद में एंट्री हुई। जिनमें से एक एक करके सब बाहर होते चले गए। फिनाले में 6 कंटेस्टेंट मेधा धड़े, पुष्कर, स्मिता गोंडकर, आस्ताद काले, साईं लोकुर और शर्मिष्ठा राउत पहुंची थी, जिसमें से मेघा धाडे ने बाजी अपने नाम कर ली।
बिग बॉस मराठी पूरे सीजन भर कई तकरार और लड़ाईयों से भरा रहा है। शो के आखिरी एपिसोड में दर्शकों का काफी मनोरजंन हुआ। इस शो के होस्ट महेश मांजरेकर थे।
प्रेक्षकांच्या प्रेमामुळे #BiggBossMarathi ची पहिली विजेती ठरलेली Megha Dhade कडून तिच्या प्रेक्षकांना हे खास धन्यवाद.@meghadhade pic.twitter.com/zFEfTMW45b
— Colors Marathi (@ColorsMarathi) July 22, 2018
खबरों की माने तो कलर्स पर बिग बॉस हिंदी भी जल्द ही शुरू होने वाला है। बिग बॉस सीजन 12 के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। ऐसी खबरें हैं कि इस बार शो में इंटरनेट से सुर्खियां पाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर और सबको अपने डांस का जलवा दिखाने वाले डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव भी नजर आ सकते हैं।