Advertisement

मेघा धाडे ने जीता बिग बॉस मराठी का खिताब

बिग बॉस मराठी पूरे सीजन भर कई तकरार और लड़ाईयों से भरा रहा है। शो के आखिरी एपिसोड में दर्शकों का काफी मनोरजंन हुआ। इस शो के होस्ट महेश मांजरेकर थे।

मेघा धाडे ने जीता बिग बॉस मराठी का खिताब
SHARES

कलर्स मराठी के बिग बॉस की ट्रॉफी  मेघा धाडे ने अपने नाम कर ली है। इस रिएल्टी शो का फिनाले रविवार को संपन्न हुआ। जहां शो की विनर मेघा धाडे रहीं तो वहीं दूसरे स्थान हासिल करने में पुष्कर जोग कामयाब रहीं।

मेघा धाडे को ट्रॉफी के अलावा 18 लाख और एक कार मिली है। यह शो 15 कंटेस्टेंट के साथ शुरु हुआ था, जिसमें से 3 कंटेस्टेंट की बाद में एंट्री हुई। जिनमें से एक एक करके सब बाहर होते चले गए। फिनाले में 6 कंटेस्टेंट मेधा धड़े, पुष्कर, स्मिता गोंडकर, आस्ताद काले, साईं लोकुर और शर्मिष्ठा राउत पहुंची थी, जिसमें से मेघा धाडे ने बाजी अपने नाम कर ली।

बिग बॉस मराठी पूरे सीजन भर कई तकरार और लड़ाईयों से भरा रहा है। शो के आखिरी एपिसोड में दर्शकों का काफी मनोरजंन हुआ। इस शो के होस्ट महेश मांजरेकर थे।

खबरों की माने तो कलर्स पर बिग बॉस हिंदी भी जल्द ही शुरू होने वाला है। बिग बॉस सीजन 12 के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। ऐसी खबरें हैं कि इस बार शो में इंटरनेट से सुर्खियां पाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर और सबको अपने डांस का जलवा दिखाने वाले डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव भी नजर आ सकते हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें