पिछले लोकसभा चुनाव में 'अबकी बार मोदी सरकार' जुमला काफी फेमस हुआ था। इस जुमले को बनाया था देश के जाने-माने एड गुरू पीयूष पांडेय और उनके फिल्म डायरेक्टर भाई प्रसून पांडेय ने। अब इन भाइयों ने एक उपलब्धि हासिल करते हुए पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। कांस इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी में इन्हे कांस लायंस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, शेर ऑफ सेंट मार्क से सम्मानित किया जाएगा और इस अवार्ड से सम्मानित होने वाले ये पहले भारतीय होंगे।
इस सम्मान की पुष्टि किया इवेंट्स के सीईओ फिलिप थॉमस ने, उन्होंने प्रसून पांडे को ईमेल द्वारा लिखा कि अगले साल हम आप दोनों का सम्मान करना चाहते हैं, आप दोनों भाइयों ने भारत में क्रिएटिविटी का चेहरा बदल दिया है।
बिग बी ने दी बधाई
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पांडेय ब्रदर्स को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि अद्भुत क्षण!! कांस के इस गरिमापूर्ण सम्मान पाने वाले पहले भारतीय...पीयूष जी-प्रसून जी..बधाई हो...अभी और आगे बढ़ना है। मेरे लिए ये व्यक्तिगत रूप से गर्व का पल है कि मैंने आप दोनों के साथ काम किया। बधाई बधाई! भारत का झंडा गाड़ दिया विदेश में !
और भी है कई उपलब्धि
पीयूष पांडेय इसके पहले 2004 में कान फिल्म फेस्टिवल के जूरी अध्यक्ष चुने जाने वाले पहले एशियाई थे। 2016 में उन्हें विज्ञापन और संचार क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।