बाहुबली यानी प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'साहो' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इसकी शूटिंग अबू धाबी (यूएई) में चल रही है। हाल ही में इस फिल्म का भारी एक्शन सीक्वेंस शूट किया जा रहा है। इसे शूट करने में करोड़ों का खर्च होने वाला है।
प्रभास की फिल्म ‘साहो’ एक बड़े बजट की फिल्म है। हाल ही में यूएई में इसका एक्शन सीक्वेंस को शूट किया जा रहा है। मेकर्स को इसके लिए 90 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े हैं। इस एक्शन सीक्वेंस के लिए लग्जरी कारों का भी उपयोग किया जा रहा है। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इन एक्शन सीक्वेंस को इंटरनेशनल स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स के दिशा निर्देशन में शूट किया जा रहा है। इससे जाहिर है कि ‘साहो’ एक ग्रैंड मेगा बजट फिल्म साबित होने जा रही है। यही नहीं बल्कि 'साहो' के एक्शन सीक्वेंस को रियलिस्टिक बनाने के लिए 37 कार और 5 ट्रक का इस्तेमाल किया गया है और इन सबकी फिल्म में धज्जियां उड़ाते हुए प्रभास नजर आने वाले हैं।
आमतौर पर आज की फिल्मों में 70 फीसदी स्पेशल इफेक्ट और 30 फीसदी ही असली चीजें नजर आती हैं, लेकिन यहां ‘शाहो’ में में ऐसा नहीं है। इसलिए इतनी सारी रियल लग्जरी कारों की बली चढ़ाई है, ताकि दर्शकों को सीन्स रियल लगे।
‘साहो’ में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी। प्रभास और श्रद्धा पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे।