Advertisement

'मातृ द मदर' में रवीना टंडन


'मातृ द मदर' में रवीना टंडन
SHARES

मुंबई - रवीना टंडन अपकमिंग मूवी 'मातृ द मदर' में मां का रोल करती नजर आएंगी। इस फिल्म को अस्तर सईद डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि स्क्रीप्ट यूएस के रहने वाले माइक पैलिकों ने लिखी है। इससे पहले रवीना कई फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आती थीं। पर शादी के बाद वे कुछ दिनों इंडस्ट्री से गायब थी। पिछले कुछ महीनों में वे फिर सक्रीय हो गई हैं।
फिल्म में स्लम डॉग मिलेनियर में नजर आने वाले मधुर मित्तल विलेन के रोल में दिखेंगे। इस रोल में वो रोड पर न्याय मांग रही एक रेप पीड़िता का विरोध करते नजर आएंगे। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें