Advertisement

रुईया में 'केम फेस्ट रिएक्ट' फेस्टिवल


रुईया में 'केम फेस्ट रिएक्ट' फेस्टिवल
SHARES

माटुंगा - मुंबई में तमाम महाविद्यालयों में अलग-अलग प्रकार के फेस्टिवल चल रहे हैं। महाविद्यालयों के कैंपस में अलग-अलग थीम पर फेस्टिवल और तमाम तरह की स्पर्धा का आयोजन हो रहा है। रुईया महाविद्यालय का केमिस्ट्री विभाग भी 'केम फेस्ट रिएक्ट' फेस्टिवल के लिए तैयार है। जिसकी थीम है न्यूक्लियर केमिस्ट्री, जिसमें 23 और 24 दिसंबर को विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। साथ ही इसमें रंगोली आर्ट, स्लोगन मेकिंग, फेस आर्ट को भी शामिल किया गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें