चर्चगेट - सिडनैम कॉलेज में पेश की गई ‘श्यामची आई’ यह एकांकी बेहद अच्छा कर रही है। जल्द ही यह एकांकी व्यावसायिक स्वरुप में एकांकी प्रेमियों के सामने पेश होगी। आयएनटी, उत्तुंग, विघ्नहर्ता जैसी स्पर्धांओं में इस एकांकी ने अपना वर्चस्व बनाया है। इस अकांकी के लेखक स्वप्नील जाधव हैं।