सेलिब्रेटिज के लिए कभी कभी उनके फैंस परेशानी का सबब बन जाते हैं। ताजा मामला सिंगर सोनू निगम का है। सोनू निगम ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि किस तरह से एक फैंस की हरकतों के कारण उन्हें परेशान होना पड़ा। यह सारा वाकया मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ। सोनू के इस वीडियो पर कई लोगों ने तारीफ करते हुए उनकी बातों का समर्थन किया है।
फैंस से हुए परेशान
सोनू निगम ने फेसबुक वीडियो में बताया कि जब वह शुक्रवार को यानि 27 अप्रैल की रात मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे तो उस समय वे अकेले ही थे। जब चेकआउट एरिया में वह अपना सामान इकट्ठा कर रहे थे तो उस समय एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई। सोनू का सामान आने में देर हो रहा था तो विलंब देखसोनू ने फैंस के साथ सेल्फी ली और हाथ मिलाकर वह फैन चला गया। इसी बीच सोनू निगम का लगेज आ गया और वह अपने सामान को एक जगह इकट्ठा करने लगे। लेकिन उसी समय वह फैन एक अन्य व्यक्ति के साथ फिर से आ गया और और सोनू से फिर सेल्फी की इच्छा जताई। बिजी होने के कारण सोनू ने उससे दो मिनट इंतजार करने को कहा, लेकिन फैन ने उनसे तुरंत सेल्फी देने की जिद पकड़ ली। अंत में सोनू को फैंस की जिद के आगे झुकते हुए अपना काम छोड़कर सेल्फी देनी पड़ी। आप भी देखें वीडियो,
नाराज हुए सोनू
फैंस के इस हरकत से सोनू अपसेट हो गए। उन्होंने वीडियो में कहा कि इसे फैन्स का प्यार नहीं कहते है, ये उनकी बदतमीजी है। हम किसी भी काम में व्यस्त हो सकते हैं, फोन पर बात करते हों, एयरपोर्ट पर अपना सामान उठा रहे हों, अपना मैसेज बॉक्स चेक कर रहे हों। लोगों को हमारी प्राइवेसी का भी सम्मान करना चाहिए। आप हमारे फैन्स हैं, हम इसकी कद्र करते हैं लेकिन हमारा सम्मान बना रहे और आपका भी इसकी जिम्मेदारी भी फैन्स के ऊपर ही है।