Advertisement

‘तारक मेहता’ में शुरु हुआ सोढ़ी का हंगामा

हर कोई जानता है कि सोढ़ी को पार्टी शार्टी का बहुत शौक है। उसको मौका मिल जाता है जब रोशन उसे एक शादी में साथ चलने के लिए कहती है। सोढ़ी फौरन काम का बहाना बना कर साथ जाने से मना कर देता है। रोशन को चिंता होती है और वह उससे अपने पीछे से शराब पीने की लिए मना करती है।

‘तारक मेहता’ में शुरु हुआ सोढ़ी का हंगामा
SHARES

सब टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों को मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता, यही वजह है कि इस शो की टीआरपी हमेशा ऊपर रही है। इस शो में जितने फनी जेठा लाल और दयाबेन हैं। उतने ही अनोखे और फनी सोढ़ी भी हैं।

हर कोई जानता है कि सोढ़ी को पार्टी शार्टी का बहुत शौक है। उसको मौका मिल जाता है जब रोशन उसे एक शादी में साथ चलने के लिए कहती है। सोढ़ी फौरन काम का बहाना बना कर साथ जाने से मना कर देता है। रोशन को चिंता होती है और वह उससे अपने पीछे से शराब पीने की लिए मना करती है। वो सोढ़ी से वचन मांगती है कि वह शराब को हाथ भी नहीं लगाएगा।

इतने में किसी काम से माधवी उनके घर पर आती है और उनकी बातचीत सुन लेती है। वह सोढ़ी को अपने घर पर खाने के लिए बुलाती है।ब रोशन आराम से शादी में जाती है।

माधवी बापू जी और जेठालाल को भी अपने यहां रात के खाने के लिए बुला लेती है। पर सोढ़ी को तो पार्टी करनी है। इसलिए वो बीमारी का बहाना करके उनके यहां जाने से बचने की कोशिश करता है।

क्या होगा अब? क्या गोकुलधाम का महिला मंडल सोढ़ी के लिए खिचड़ी बनाकर उसके घर पर आ जायेगा? या पार्टी के बाद पीकर आए सोढ़ी को रोशन पकड़ लेगी? इसके लिए आपको ‘तारक मेहता’ का अगला एपिसोड देखना होगा।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें