Advertisement

100 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली बीमार 'मां' को छोड़ भागा बेटा


100 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली बीमार 'मां' को छोड़ भागा बेटा
SHARES

फिल्मों की चमकती ग्लैमर दुनिया के पीछे की दुनिया कितनी अंधकारमय है इसकी बानगी एक बार फिर से सामने आई है। करीब सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी 58 साल की अभिनेत्री 'गीता कपूर' को उसका कोरियोग्राफर बेटा राजा कपूर अस्पताल में छोड़ फरार हो गया है। बीमार मां को अस्पताल में ही छोड़कर भाग जाने का कारण मां के इलाज का खर्च बताया जा है। बेटे की फरार होने खबर सुन मां गीता की आखें नहीं सूख रही हैं।

अपने बेटे का इंतजार कर रही गीता को आशा है कि अब भी उसका बेटा आएगा और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करवा कर घर ले जाएगा। कई दिनों से बेटे के साथ-साथ परिवार की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक राजा का कोई अता-पता नहीं है। अस्पताल का बिल लगभग डेढ़ लाख रुपए तक पहुंच गया है।

गीता ने अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमें पाकीजा और रजिया सुल्तान जैसी फिल्में भी शामिल है। अस्पताल में मिली जानाकारी के अनुसार गीता पिछले महीने बीमार पड़ गईं थी जिसके बाद बेटे राजा ने 21 अप्रेल को उनको गोरेगांव के SRV अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल वालों मे राजा को फोन लगाया तो वो रिसीव नहीं कर रहा है। धीरे-धीरे एक महीने का समय बीत चुका है लेकिन राजा का कोई पता नहीं है ना ही गीता के किसी परिवार का पता चल रहा है।

अस्पताल भी राजा कपूर को खोज निकालने में हर तरह से नाकाम साबित हुआ है, जिसके बाद अस्पताल ओल्डएज होम ढूंढ रहा ताकि गीता को वहां शिफ्ट किया जा सके। राजा की मां की तबीतय भी लगभग ठीक हो चुकी है लेकिन किसी के साथ ने होने के कारण उनको डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें