पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रहीं थी कि कॉमेडियन कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ की सिद्धू वाली सीट पर अर्चना पूरन सिंह बैठी नजर आईं थी।
खबरों की माने तो अर्चना के उस सीट पर बैठने के बाद सिद्धू ने कपिल को फोन कर खरी खोटी सुनाई थी। जिस वजह से दोनों में गहमा गहमी हो गई।
कपिल शर्मा ने अपने एक बयान में कहा है कि सिद्धू जी से गुस्सा होने की खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। ऐसा पहले भी हुआ है जब सैराट के एपिसोड में सिद्धू सर नहीं थे, जैकी चैन भी जब आए थे, तो हमने उस वक्त रवीना को बुलाया था।
कपिल ने आगे कहा कि हम दोनों का रिश्ता काफी स्पेशल है। वह मेरे काफी आदरणीय हैं और हम दोनों का संबंध हमेशा बरकरार रहेगा। हालांकि इस बारे में अब तक सिद्धू की ओर से कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है।
कपिल के शो का पहले ही डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर और दादी मतलब अली असगर छोड़ चुके हैं। अब ऐसे में सिद्धू द्वारा कपिल का साथ छोड़ना कपिल की परेशानियों को और भी बढ़ा सकते हैं। हम दुआ करेंगे कि सिद्धू जल्द ठीक होकर ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करें।