मुंबई - बीते कुछ सालों में बॉलिवुड में बॉडी दिखाने का क्रेज बढ़ा है। अब मराठी सिनेमा भी इससे पीछे नहीं है। मराठी एक्टर उमेश कामत ने ट्विटर पर अपनी एक हॉट फोटो शेयर की है। जिसमें उनके सिक्स पैक नजर आ रहे हैं। यह फोटो फोटोग्राफर तेजस नेरुरकर ने खींची है।