करण वाही और उर्वषी रौतेला स्टारर फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। साथ ही फिल्म का ट्रेलर 27 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को विशाल पांडया डारेक्ट कर रहे हैं और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Mark the date, HATE is coming. Hate Story 4 trailer in 3 days. #HS4Trailer pic.twitter.com/dcsJIK1ukt
— Karan Wahi (@karan009wahi) January 24, 2018
‘हेट स्टोरी 4’ पहले 2 मार्च को रिलीज होने वाली थी पर अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी।
‘हेट स्टोरी 4’ फिल्म ‘हेट स्टोरी’ का सीक्वेंस है। यह एक सफल फ्रैंचायजी है। साल 2012 इस फ्रैंचायजी की पहली फिल्म ‘हेट स्टोरी’ रिलीज हुई थी, जिसमें बोल्डनेस का जबर्दस्त तड़का था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इस फिल्म में पावली दम, गुलशन देवइया और निखिल द्विवेदी प्रमुख भूमिका में थे। इसके बाद ‘हेट स्टोरी 2’, ‘हेट स्टोरी 3’ और अब ‘हेट स्टोरी 4’ रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का पोस्टर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बोल्डनेस से भरपूर होगी।