गोरेगांव - विधायक सुनिल प्रभु और राज्य मंत्री रविंद्र वायकर के सहयोग से ग्राहक पेठ प्रदर्शन और विकी का आयोजन अंकिता डिजाईन ने किया है।
इस प्रदर्शन के तहत बिंबीसार नगर शिवसेना शाखा के परिसर में 12 अलग अलग तरिके के स्टॉल लगाए गए है। जिसमें ज्वेलरी,पानीपुरी, बैग, साडी, खादी कपडा, महिलाओं के लिए टॉप आदी के स्टॉल लगाए गए है। ये ग्राहक पेठ 18 दिसंबर तक शाम 4 से 9 तक चलेगा।