Advertisement

बाल मेले में बालकों का दम


बाल मेले में बालकों का दम
SHARES

वडाला - तेजसनगर में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट रेनॉल्डस इन्स्टिट्यूट की तरफ से सोमवार को बालक मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। 
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अंदर कला गुण को विकसित करना है। इस मौके पर सामान्य ज्ञान, सवाल जवाब, निबंध स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, संगीत, 1 मिनट गेम , वेशभूषा और नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा में विजयी रहे बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इन्स्टिट्यूट के उप कार्याध्यक्ष पी. सी. प्रजापति, महासचिव ए. डी. शेलके, आर. एम. डोईफोडे, राजेश राठोड, अभय हरलकर आदि उपस्थित थे।

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें