Advertisement

बेसाहरों का सहारा !


बेसाहरों का सहारा !
SHARES

गिरगांव- एड्स रोकथाम में अव्वल संस्था सोशल एक्टिव्हीटीज इंटिग्रेशन (साई) ने 17 साल पूरे करने के दिन “ती” सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन शनिवार को गिरगांव स्थित मराठी साहित्य संघ मंदिर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. भालचंद्र मुणगेकर (वरिष्ठ अर्थशास्त्री) जे. ब्रॅन्डन हिल (बॉलीवुड - हॉलीवुड अभिनेता),विनय वस्त (संचालक – साई एनजीओ ) आदि उपस्थित थे। इस मौके पर हाजरा शहा, किरण कुमारी, शशी शहा, वर्षा गोसावीया ने अपनी मनोदशा व्यक्त की साथ ही उपस्थित लोगों के हाथों इनका सम्मान किया गया। यह संस्था देह व्यापार करने वाली ऐसी महिलाओं की मदद करती है जो एड्स का शिकार हो जाती हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें