मुंबई - अवैध पटाका विक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के मकसद से प्रत्येक वॉर्ड में समिती स्थापित करने का निर्देश मुंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिया है। आग लगने व हादसे होने को रोकने के मकसद से मुंबई उच्च न्यायालय ने यह निर्णय सुनाया है। इसके लिए चंद्रकांत लासुरे ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दर्ज की थी।