चेंबूर। अयोध्या नगर वाशीनाका में 1950 में स्थापित महाकाली मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर भक्त आते हैं। नवरात्रि के दौरान यहां पर गरबे का आयोजन किया जाता है। दशहरे के दिन यहां देवी मां को बकरे की बली चढ़ाई जाती है। जिसका प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में लोग यहां जमा होते हैं। सबसे खास बात ये हैं कि मुस्लिम समाज के लोग यहां श्रीफल चढ़ाने आते हैं। मार्च महीने में मारवाडी समाज के लोग यहां एक महीने दशामाता की पूजा करते हैं।