Advertisement

कहाँ करें अपने इलाके की गणपति मूर्ति का विसर्जन, जाने यहा

बीएमसी ने अलग अलग इलाके में गणपति मूर्ति के विसर्जन के लिए कृतिम (Aritifical ponds) तालाब बनाये है

कहाँ करें अपने इलाके की गणपति मूर्ति का विसर्जन, जाने यहा
SHARES

पूरे देश में जोश के साथ गणेश उत्सव (Ganeshotsav) मनाया जा रहा है।   कोरोनावायरस (Coronavirus)  की महामारी के कारण इस साल त्योहारों में कुछ खास रौनक नहीं है  महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने गणपति(Ganapati)  त्यौहार मनाने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं । इसके साथ ही बीएमसी ने भी सभी मंडलों और घरेलू गणपति बैठानेवालों से निवेदन किया है कि वह अपने-अपने इलाकों में बने कृत्रिम तालाब (Artifical ponds) में ही गणपति की मूर्तियों का विसर्जन करें।

कृतिम तालाब में विसर्जन की अपील

बीएमसी ने मंडलो से अपील की है समुद्री बीच पर लोगों की भीड़ ने हो इसके लिए लोग अपने अपने इलाको की गणपति का विसर्जन बीएमसी द्वारा बनाए गए कृतिम तालाब में ही करें। बीएमसी ने सभी वार्ड में कृतिम तालाब बनाये है जिसमे गणपति मूर्ति का विसर्जन किया जा सकता है।

बीएमसी ने जारी किया डिटेल

बीएमसी ने इसके लिए वेबसाइट पर डिटेल भी जारी किया है http://stopcoronavirus.mcgm.gov.in/ganesh-visarjan-locations.jsp  इस लिंक पर क्लिक कर आप अपने इलाके में बने कृतिम तालाब की जगह  का पता लगा सकते है।


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें