पनवेल (Panvel) महापालिका क्षेत्र में गुरुवार 21 जनवरी को कोरोना ((Coronavirus)) के 39 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस जानलेवा बीमारी से आज 52 लोग रिकवर होकर अपने घर पहुंचे हैं।
पनवेल नगरपालिका क्षेत्र में सामने आए नए रोगियों में पनवेल के 3, न्यू पनवेल के 6, खांदा कॉलोनी के 7, कलंबोली के 2, कामोठे के 9, खारघर के 11 और तलोजा के 1 हैं।
कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में पनवेल के 9, न्यू पनवेल के 10, कामोठे के 15 और खारघर के 18 लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर दर्ज हुए केस होंगे रद्द
पनवेल नगरपालिका क्षेत्र में अब तक पंजीकृत कुल 28453 कोरोना वायरस रोगियों में से 27457 मरीज घर वापस आ गए हैं और 619 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में पनवेल नगर निगम में कोरोना के 377 सक्रिय रोगी हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट में लगी भीषण आग, 5 की मौत, विपक्ष को किसी साजिश की आशंका