Advertisement

बाइक एंबुलेंस की वजह से 232 मरीज़ों को मिली आपातकालीन सेवाएं


बाइक एंबुलेंस की वजह से 232 मरीज़ों को मिली आपातकालीन सेवाएं
SHARES

गरीबों और जरुरतमंद लोगों को आपातकालिन स्थिती में मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के उद्देश से शहर में बाइक एंबूलेंस की सेवा शुरु की गई थी।  राज्य के स्वास्थ मंत्री डॉ.दीपक सावंत ने एक जानकारी देते हुए बताया की अभी तक 232 मरीजो को इसकी सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़े- एक क्लिक पर पाए एंबूलेंस की सेवा

बाइक एंबूलेंस की सेवा 2 अगस्त को मुंबई में शुरू की गई थी। 2 सितंबर यानी एक महिन में इस बाइक एंबूलेंस सेवा द्वारा 232 लोगों को मेडिकल सुविधा दी गई है।

स्वास्थ मंत्री डॉ.दीपक सावंत का कहना है की मुंबई के कई इलाको में यह सेवा कारगर साबित हुई है। 232 मामलों में 32 बेहोश मरीजो का समय पर इलाज किा गया। साथ ही 16 बीमार मरीज, 25 मरीजो को सांस में तकलीफ , 24 मरीजो को पेटदर्द सहीत कई मरीजो का इलाज इस सेवा द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े- अब आएगी बाइक एंबुलेंस

चारकोप पुलिस स्टेशन की दह में 40, गोरेगांव फिल्मसिटी विभाग में 37, चिता कैंप भाग में 30, अशोक टेकडी में 26, नागपाडा पुलिस स्टेशन इलाके में 24 सहीत 232 मरीजो को इस सेवा का फायदा पहुंचा।


डाउनलोड करें
 Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें