Advertisement

Covid-19 : मुंबई में 15 हजार तो महाराष्ट्र में 25 हजार पार हुई मरीजों की संख्या

मुंबई में कुल रोगियों की संख्या 15,581 हो गई है, तो वहीं 40 रोगियों की मौत की भी खबर सामने आई, जिसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 595 तक पहुंच गई।

Covid-19 : मुंबई में 15 हजार तो महाराष्ट्र में 25 हजार पार हुई मरीजों की संख्या
SHARES


बुधवार के दिन कोरोना माहमारी के लिहाज से सब तक का सबसे खराब दिन रहा। बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) के सबसे अधिक 1,495 मामले सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 40 केवल मुम्बई के ही हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के अब तक कुल 25,922 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से अब तक 975 लोगों की जान जा चुकी है। अधिकारी ने आगे बताया कि 422 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हेंं अस्पताल से छुट्टी भी देे दी गई। अभी तक कुल 5,547 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं।

बुधवार को ही मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 800 नये मामले सामने आए जिसके बाद मुंबई में कुल रोगियों की संख्या 15,581 हो गई है, तो वहीं 40 रोगियों की मौत की भी खबर सामने आई, जिसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 595 तक पहुंच गई।

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने यह जानकारी दी कि, शहर में पिछले 24 घंटों में इस वायरस से संक्रमित 40 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 595 हो गई। बीएमसी के अनुसार 800 नए मामलों में से 198 मरीजों की जांच विभिन्न निजी प्रयोगशालाओं में की गई थी।

BMC के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि मुंबई में स्थित सबसे बड़े स्लम इलाके धारावी में भी बुधवार को कोरोना के 66 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही धारावी में अब तक कोविड-19 के संक्रमण के मामले बढ़ कर कुल 1028 हो गए।

मंगलवार तक इस बीमारी के चलते धारावी में अब तक मरने वालों की संख्या 31 से बढ़कर 40 हो गयी। हालांकि बुधवार को इस संक्रमण से किसी भी मरीज के मरने की सूचना नहीं मिली।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें