Advertisement

नेत्रदान शिविर का आयोजन


नेत्रदान शिविर का आयोजन
SHARES

चिंचोली बंदर - मंगलवार और बुधवार को दृष्टी परिवार एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड पीपल और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शाखा क्रमांक 50 की तरफ से नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया। मालाड पश्चिम के चिंचोली बंदर में मनसे शाखा में इस शिविर का आयोजन किया गया। मनसे गड क्रमांक 50 के शाखाध्यक्ष हरेष सालवी इस नेत्रदान शिविर का आयोजन किया।
दृष्टी परिवार के अध्यक्ष ज्ञानेश जोशी ने कहा कि नेत्रदान के प्रति लोगों में जनजागृति बढ़ाने की जरूरत है। जिससे इसका आंकड़ा बढ़ सके।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें