कुंभारवाड़ा – नगरसेविका युगंधरा सालेकर के प्रयत्नों से मगंलवार को कुंभारवाड़ा के सी वॉर्ड-217 में पर डेंगू व मलेरिया का खात्मा करने के लिए क्षेत्र में स्प्रे कर लोगों को जागृत करने का काम किया गया। शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों को ध्यान में रखकर यह मुहीम लागू की गई है। इस मौके पर नगरसेवक समेत उप शाखा प्रमुख नारायण मोरे भी उपस्थित थे।