Advertisement

नगरसेवको ने मिस किया डीपी की कार्यशाला


नगरसेवको ने मिस किया डीपी की कार्यशाला
SHARES

मुंबई डेवलपमेंट प्लान 2014- 34 के सुझावों और गलतियों को सुधारने के लिए आयोजित की गई कार्यशाला को 227 नगरसेवको में से महज 169 नगरसेवकों ने ही अटेंड किया। गुरुवार को इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पूरी मुंबई में से 169 नगरसेवकों ने ही इस कार्यशाला में हिस्सा लिया। ये डेवलेपमेंट प्लान मुंबई में अगले 20 सालों में होने वाले विकास के लिए बनाया गया है।

डिपी पर लोगों की शिकायत सुनने के बाद राज्य सरकार ने 6 सदस्यीय ड्राफ्ट रिव्यू समिति तैयार की थी। समिति ने इस बाबत अपनी रिपोर्ट बीएमसी को पहले ही पेश कर दी है। कार्यशाला आयोजित करने की मांग खुद बीएमसी अधिकारियों और नदरसेवको की ओर से की गई थी।

सायन के लोकमान्य तिलक सिविल हॉस्पिटल में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला से ज्यादातर नये चुने गये नगरसेवको ही नदारत रहे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें