Advertisement

दक्षिण मुंबई में 9 सेज इमारत धोकादायक


दक्षिण मुंबई में 9 सेज इमारत धोकादायक
SHARES

हर साल की तरह की इस साल भी म्हाडा की ओर से दक्षिण मुंबई के 9 सेज इमारतो को धोकादायक इमारत बताया है। जिसकी जानकारी गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर ने एक पत्रकार परिषद में दी। इन इमारतो में रहनेवाले लोगों को ट्राजिंट कैंप में शिफ्ट करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

पिछलें साल धोकादायक इमारतो  की लिस्ट में 11 इमारतो का नाम था तो वही इस साल इस लिस्ट में 9 इमारतो का नाम है। इन 9 इमारतो में 500 से भी ज्यादा लोग रहते है। 9 इमारतो में से 2 इमारतो को एनओसी जारी करने के बाद जल्द ही इनका पूर्विकास किया जाएगा।

इमारतो के नाम -

अ इमारत क्रमांक 144, एम. जी. रोड, एक्स्प्लेन्ड मेंशन

बी-1 इमारत क्र. 208-220, काजी सय्यद स्ट्रीट

बी-1 इमारत क्र. 55-57 नागदेवी क्राँस लेन

सी-1 इमारत क्र. 44-46, काझी स्ट्रीट,90-94-102, मस्जीद स्ट्रीट

सी-1 इमारत क्र. 101-111, बारा इमाम रोड

सी-2 इमारत क्र. 174-190,125-133, के. ए. शर्मा मार्ग, मुंबई-02, गोपाल निवास

सी-3 इमारत क्र. 30-32, 2 री सुतारगल्ली

डी-3 इमारत क्र. 39, चौपाटी, सी फेस

ई.-2 इमारत क्र. 46-50, लकी मेन्शन क्लेअर रोड

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें