चेंबूर- अगर आपका घर एसआरए प्रोजेक्ट में शामिल है तो बिल्डर का चुनाव करते समय बहुत सावधानी बरतें, नहीं तो आपकी हालत भी चेंबूर के गांवदेवी कंपाउंड में रहने वाले लोगों के जैसी हो जाएगी। चेंबूर पुलिस स्टेशन के सामने पूर्व में स्थित गांवदेवी कंपाउंड नाम की बस्ती को 2006 में एसआरए प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्राइवेट बिल्डर ने डेवलपमेंट करने के लिए लिया था। वहां के रहिवासियों का झोपड़ा तोड़े दस वर्ष हो गए लेकिन आजतक उसकी नींव तक नहीं खोदी गई है। यहां के रहिवासी पिछले 10 साल से किराए के घर में रहने को मजबूर हैं। विकास कार्य किस लिए नहीं शुरू हो रहा है इस बारे में बिल्डर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिससे नाराज स्थानीय रहिवासियों ने बुधवार को अादिशक्ति डेवलपर्स के कार्यालय के बाहर मोर्चा निकाला। जहां उन्हें जल्द कार्य शुरू किए जाने का सिर्फ आश्वासन ही मिला।