Advertisement

किसान से ग्राहक का सीधा संबंध


SHARES

बोरीवली पश्चिम - सिंपोली के मनपा ग्राउंड में दीप लक्ष्मी सेवा सहकारी संस्था ने संत शिरोमणि श्री सावता माली शेतकरी आठवणी बाजार से ताजी सब्जियां मंगाकर यहां के लोगों को सस्ते दामों पर दी गयी। दीप संस्था के बैनर तले यह तीसरा आठवडा बाजार है। जहां किसान से सीधा ग्राहक का सम्बन्ध हो रहा है। एक तरफ ग्राहक को ताजी और सस्ती भाजी मिल रही है वहीं किसान को उनका सीधा मुनाफ़ा मिल रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में मराठी अभिनेता पुष्कर श्रोत्री भी पहुंचकर किसानों और ग्राहकों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर अभिनेता पुष्कर श्रोत्री ने कहा की आठवडा बाजार जगह-जगह शुरू होना चाहिए। जिसका फायदा ग्राहक और किसान को मिलेगा।वहीं ग्राहकों ने भी आठवडा बाजार की खुलकर तारीफ की।

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें