अंधेरी - फैशन शो का नाम आते ही हमारे दिमाग में रैंप वॉक , कैट वॉक का नजारा आ जाता है। फैंड अंतरराष्ट्रीय की ओर से मंगलवार को द ललित होटल में फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में 50 डिजाइनरों ने हिस्सा लिया।
फैंड इंटरनेशनल के अध्यक्ष रहे शिवंग ध्रुव का कहना है कि फैशन शो का आयोजन फैंड इंटरनेशनल के बच्चों को इसके अनुभव दिखाने के लिए था।