Advertisement

जब जमकर थिरके मॉडल


SHARES

अंधेरी - फैशन शो का नाम आते ही हमारे दिमाग में रैंप वॉक , कैट वॉक का नजारा आ जाता है। फैंड अंतरराष्ट्रीय की ओर से मंगलवार को द ललित होटल में फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में 50 डिजाइनरों ने हिस्सा लिया।
फैंड इंटरनेशनल के अध्यक्ष रहे शिवंग ध्रुव का कहना है कि फैशन शो का आयोजन फैंड इंटरनेशनल के बच्चों को इसके अनुभव दिखाने के लिए था।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें