नेवी नगर - जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे-वैसे पार्टियां और भी सक्रिय होती जा रही है। लोगों को लुभाने के लिए नगरसेवक अब कई तरह के काम कर रहे हैं। मालाड में मनसे नगरसेवक की प्रयत्नों से एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जिसे लव मालाड नाम दिया गया है। शाम के समय इस सेल्फी प्वाइंट की रोशनी देखने लायक होती है।