Advertisement

किन्नरों का प्राइड मार्च


किन्नरों का प्राइड मार्च
SHARES

ग्रांट रोड – ग्रांट रोड स्थित ऑगस्ट क्रांती मैदान में शनिवार को 'क्विर हग' संस्था की तरफ से किन्नरों के लिए प्राईड मार्च का आयोजन किया गया। इस जगह पर महाराष्ट्र के कौने कौने से 4 हजार 500 किन्नर एकत्र हुए।  दोपहर 3 बजे ऑगस्ट क्रांती मैदान में शुरु हुई प्राईड मार्च यात्रा ग्रांट रोड स्टेशन, लैंमिंग्टन रोड और गिरगांव से होते हुए फिरसे ऑगस्ट क्रांती मैदान पहुंची। इस मौके पर अनेक कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। समलिंगी नागरिकों को न्याय मिले इसके लिए मार्च का आयोजन किया गया था। 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें