मुंबई एक ऐसा शहर है जहां के लोग चाहे कोई भी मौसम और परिस्थिति हो पर अपनी गति से समझौता नहीं करते, वे हमेशा बस भागते ही नजर आते हैं। मुंबई में बारिश शुरु हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत की सांस तो मिली है। पर बाइक और स्कूटर से ट्रैवल करने वालों के लिए यह बारिश आफत बनकर उभरी है। उन्हें इससे बचने के लिए रेनकोट पहनना पड़ता है या रुककर छाता खोलना पड़ता है, बावजूद इसके वे भीग जाते हैं। ऐसे मैं हम आपको एक ऐसा रास्ता बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप बारिश के साथ साथ धूप से भी बचेंगे और समय पर अपनी मंजिल भी पहुंच सकेंगे।
आपने मुंबई की सड़कों पर देखा होगा कि कुछ लोग अपनी बाइक या स्कूटर पर एक कवर लगाकर रखते हैं और उसके अंदर बैठकर बाइक चलाते हैं। जी हां यह बारिश और धूप से बचाने के लिए एक रास्ता है, इसे रेन कवर व सनरूफ कवर भी कहते हैं। ये पूरी तरह से वाटरप्रूफ होते हैं। अपनी स्कूटर या बाइक में इसे इंस्टॉल करके आप बारिश में भी शफर तय कर पाएंगे और भीगेंगे भी नहीं।
अगर आप बाइक चला भी नहीं रहे हैं और इसे आप कहीं पार्क कर देते हैं तो भी यह कवर धूप और बारिश से आपकी बाइक की रक्षा करेगा।
कवर को बाइक या स्कूटर पर आसानी से इन्स्टॉल किया जा सकता है, इनमें आगे और पीछे की तरफ ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन होती है, वहीं ऊपर पैराशूट कपड़ा की रूफ होती है। ये बाइक या स्कूटर को सीट तक कवर कर लेता है। जिससे बारिश का पानी अंदर नहीं जाता। अगर बाइक में आपके पीछे कोई व्यक्ति बैठा है तो वह भी नहीं भीगेगा।
इन कवर को आसानी से निकालकर अलग भी कर सकते हैं। एक ही कवर का आप बाइक और स्कूटर दोनों पर यूज कर सकते हैं। मॉनसून जाने बाद आप चाहें तो धूप से बचने के लिए इसे लगाए रखें नहीं तो निकाल भी सकते हैं।
एमजॉन में Fusine कंपनी के स्कूटर, बाइक सनरूफ कवर की कीमत 1 हजार 50 रुपए है। आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।