मुंबई - रिलायंस जिओ GSM 4G कनेक्शन पहले से धूम मचा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिओ वाय-फाय डोंगल ने भी अन्य डोंगल कंपनियों की हालत खराब कर दी है।
सिर्फ 1999 रुपए में तीन महीने के लिए हाय स्पीड ऩलिमिटेड डेटा प्लान दिया जा रहा है। 2.4 GHz पर चलने वाला यह वाय फाय डोंगल 2600 mAH की बेटरी का है।