विधानसभा चुनाव के दौरान शिव सेना ने अपने चुनावी वादे में 10 रुपए में थाली उपलब्ध कराने का वादा किया था। इसे अमल में लाने के लिए शिव सेना ने दो दिन पहले बीएमसी मुख्यालय में 10 रुपए की थाली उपलब्ध कराई, लेकिन यह थाली वहां के कर्मचारियों के लिए ही थी। लेकिन अब महाविकास आघाड़ी की तरफ से घोषणा की गयी है कि जल्द ही राज्यभर में 50 शिव भोजन केंद्र खोले जाएंगे जहां गरीबों को 10 रुपए में 'शिव भोजन' दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक शुरूआती चरण में पहले शिव भोजन के 50 केंद्र खोले जाएंगे, जहां आने वाले ग्राहकों से खाने का फीडबैक लिया जाएगा। अगर सब सही होता है तो आगे और भी सेंटर खोले जाएंगे। ये 50 सेंटर जनवरी महीने से शुरू हो जाएंगे।
इस योजना के बारे में उद्धव ठाकरे ने नागपुर में हुए अधिवेशन में भी कहा था कि, गरीबों को मात्र 10 रुपए में थाली मिलेगी और कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
शिव सेना के सांसद अरविंद सावंत ने भी कहा था कि, जिस तरह से महाराष्ट्र में झुणका भाकर केंद्र खोले गए थे, ठीक उसी तरह से शिव भोजन केंद्र खोले जाएंगे। झुणका भाकर केंद्र कांग्रेस ने बंद करा दिया था लेकिन अब महाविकास आघाड़ी शिव भोजन केंद्र खोल रही है।
उन्होंने आगे कहा, अभी इस योजना के लिए कितना पैसा खर्च होगा, कितना जगह लगेगा और कितना दिन चलेगा, स्पष्ट रुप से नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, जिस तरह से तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन बड़े पैमाने पर शुरू हुआ लेकिन बाद में आर्थिक अभाव के कारण बंद होते चले गए. ठीक उसी तरह से शिव भोजन के लिए पसे उपलब्ध कराना सरकार का काम होगा।