Advertisement

गणेशोत्सव को बचे कुछ ही दिन , बीएमसी नहीं दे रही मूर्तिकारो की परेशानियों पर ध्यान!

श्री गणेश मूर्तिकला समिती के अध्यक्ष और संस्थापक वसंत राजे का कहना है की बीएमसी ने बार बार उनकी शिकायतों को अनदेखा किया है

गणेशोत्सव को बचे कुछ ही दिन , बीएमसी नहीं दे रही मूर्तिकारो की परेशानियों पर ध्यान!
SHARES

गणेशोत्सव को अब कुछ दिन बचे हुए है,हालांकी अभी भी बीएमसी की ओर से मूर्तिकारो की समस्याओ पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभी तक बीएमसी की ओर से ना ही तो मूर्तिकार को मुर्ती बनाने की जगह मुहैया कराई गई है और ना ही किसी तरह की कोई और भी सुविधा दी गई है। जिससे मूर्तिकार की समस्याएं और भी बढ़ गई है।

श्री गणेश मूर्तिकला समिती के अध्यक्ष और संस्थापक वसंत राजे का कहना है की बीएमसी ने बार बार उनकी शिकायतों को अनदेखा किया है जिससे मूर्तिकारो के सामने मुर्ती बनाने और उनकी रोजी रोटी को लेकर काफी बढ़ा सवाल खड़ा हो गया है। 

'कोरोना के कारण पहले ही उनके व्यवसाय को काफी नुकसान'

वसंत राजे का कहना है की" कोरोना के कारण पहले ही उनके व्यवसाय को काफी नुकसान हुआ है,अब POP की मूर्तियों पर भी पाबंदी लगा दी गई है, गणेशोत्सव को अब कुछ ही दिन बचे हुए है और अभी तक बीएमसी की ओर से मूर्तिकारो को कोई भी जगह मुहैया नहीं कराई गई है ,इतने कम समय में मिट्टियों की मुर्तियां बनाना मुमकिन नहीं है ,लिहाजा हमं मांग करते है की बड़ी मुर्तियों के लिए POP में छूट दी जाए"

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वसंत राजे ने कहा की " जिस तरह से लाउडस्पीकर का मुद्दा एक सामाजिक मुद्दा है ,ठिक उसी तरह यह भी एक सामाजिक मुद्दा है क्योकी मुर्ति बनाने से लेकर गणपति विसर्जन तक सभी धर्मो के लोगों के व्यवसाय को इसको फायदा होता है, हम मांग करते है की या तो हमे मूर्ती बनाने की इजाजत साल भर के लिए दी जाए जिसके कारण हम मिट्टी की मूर्तियां आराम से बना सके,हमे बीएमसी स्कूलों की जगह मुहैया कराई जाए जिससे हम मुर्ती बनाने का काम जल्द से जल्द शुरु कर सके" 

श्री गणेश मुर्तिकला समिती के अध्यक्ष और संस्थापक वसंत राजे ने मूर्तिकारो की समस्याओं को हल करने के लिए मंत्री आदित्य ठाकरे, मंत्री असलम शेख सहीत कई अन्य मंत्रियों को पत्र भी लिखा है। इसके साथ ही उन्होने कहा है की ये विषय सिर्फ मूर्तिकारों का नही बल्की हर हिंदू, गणेश भक्त का विषय हैं। अगर सरकार ने हमारी मांगे पुरी नही की तो इस बार मुंबई का कोई भी मूर्तिकार श्री गणेश मूर्ती नही बनायेगा और इस सरकार को सद्बुद्धी मिले इस लिये हम सब मूर्तिकार, सार्वजनिक मंडलो के कार्यकर्ता, हर हिंदू गणेश भक्त मंत्रालय के सामने श्री गणेशजी की महाआरती करेंगे।

यह भी पढ़ेमहाराष्ट्र के इस गांव ने खत्म की सैकड़ो सालों से चली आ रही विधवा प्रथा!

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें