ओल्ड मोंक रम को बनानेवाले 88 साल के कपिल मोहन का शनिवार को निधन हो गया। 88 साल के कपिल मोहन मीकिन लिमिटेड के चेयरमैन थे । मोहन को उनके गाजियाबाद वाले घर में हर्ट अटैक आया । साल 2010 में कपिल मोहन को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। हालांकी पिछलें कुछ सालों से उनकी तबियत खराब रहने लगी।
ओल्ड मोंक रम की कि थी शुरुआत
आज रम की दुनियां में ओल्ड मोंक का अलग ही पायदान है। 1954 में लॉन्च हुई ओल्ड मंक लंबे समय तक दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली डार्क रम रही। ‘ओल्ड मंक’ को 19 दिसंबर, 1954 को लांच किया गया था।
मोहन पिछले कुछ सालों से बीमार रहते थे। मोहन मीकिन ने बाद में ग्लास, ब्रेकफास्ट फूड, जूस और इंजीनियरिंग उद्योग में भी कदम रखा था। विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय मोहन मीकिन लिमिटेड का मौजूदा टर्नओवर 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।