कुलाबा - महिला विकास मंडल की ओर से महिला, बाल और वरिष्ठ नागरिकों के लिए काम करनेवाली सामाजिक संस्था और इस क्षेत्र में कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक महिला विकासमंडल, प्लॉट क्रमांक 1, जनरल जगन्नाथ भोसले मार्ग, नरिमन प्वॉइंट, मुंबई- 21 में 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।