ग्रांट रोड – ग्रांट रोड स्थित सुंदरता हाय स्कूल के विद्यार्थी दिव्येश सकपाल को कैरम स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। पब्लिक स्कूल कैरम असोसिएशन इंडिया की और से राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान में स्पर्धा का आयोजन किया गया था। संस्था के ट्रस्टी दीपक मेस्त्री ने दिव्येश का सम्मान किया। दिव्येश ने खेल ट्रेनरों का आभार माना।