बांद्रा - इंटरनेशनल बुद्धीबल स्पर्धा का आयोजन कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 26 दिसंबर को होने जा रहा है। इस स्पर्धा में भारत समेत 17 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इस स्पर्धा में 13 साल और उससे नीचे की उम्र की अर्थात दो टीम होंगी। यह स्पर्धा 9 दिनों में 9 राउंड में समाप्त होगी। स्पर्धा में 16 ग्रैंड मास्टर, 4 महिला ग्रैंड मास्टर और 11 इंटरनेशनल मास्टर खिलाड़ी स्पर्धा में शामिल होंगे। ओपन ग्रुप की टीम के लिए 12 लाख रुपए का सम्मान साथ ही 13 वर्ष से नीचे की टीम के लिए 8 लाख रुपए का सम्मान दिया जाएगा।
इस स्पर्धा में भारत समेत आर्मेनिया, बांगलादेश, बेल्जियम, इजिप्त, इंग्लैंड, फ्रान्स, हंगेरी, इटली, मलेशिया, फिलिपीन्स, पोलंड, रशिया, दक्षिण आफ्रीका, श्रीलंका, यूक्रेन व उजेबेकिस्तान देश शामिल हो रहे हैं।