घाटकोपर - माणिकलाल मैदान में नरेंद्र मोदी कप स्पर्धा का आयोजन किया गया है।18 से 20 नवंबर तक इस क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया है। सांसद किरीट सोमय्या और विधायक राम कदम के हाथों नरेंद्र मोदी कप बॉक्स क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन किया गया। शुक्रवार शाम 8.30 बजे स्पर्धा की शुरूआत हुई। इस तीन दिवसीय स्पर्धा में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं।