Advertisement

7वीं वसई-विरार महापौर मैराथन: करण सिंह रहें अव्वल, महिला वर्ग में स्वाति ने मारी बाजी


7वीं वसई-विरार महापौर मैराथन: करण सिंह रहें अव्वल, महिला वर्ग में स्वाति ने मारी बाजी
SHARES

रविवार को आयोजित सातवीं इंडियाबुल्स वसई-विरार महापौर मैराथन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुयी। इस मैराथन में लगभग 18 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया। रविवार की तड़के काफी ठंडी होने का बावजूद धावकों ने इस मैराथन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं।

महिला वर्ग में रेलवे ने मारी बाजी

महिला वर्ग में रेलवे ने बाजी मारी है। महिला हाफ मैराथन में रेलवे की स्वाति गाढवे ने रेलवे की ही तरफ से दौड़ रहीं चिंता यादव और मोनिका राउत को हरा कर पहले स्थान पर रहीं। स्वाति ने अपनी दौड़ 1:18:26 समय में पूरी की जबकि दूसरे स्थान पर रहीं चिंता यादव ने 1:19:07 और मोनिका राउत ने 1:20:23 समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।

पुरुष वर्ग में करण सिंह रहे आगे

लगभग दो साल बाद मैराथन में हिस्सा ले रहे करण सिंह ने राष्ट्रिय विजेता रशपाल सिंह को हरा कर पुरुषों के पूर्ण मैराथन में पहला स्थान हासिल किया। करण ने अपनी दौड़ 2:24:26 समय में पूरी की, जबकि दूसरे स्थान पर रहें मोहित ने अपनी दौड़ 2:24:32 समय में और राष्ट्रिय विजेता रशपाल सिंह ने 2:27:56 समय लेकर तीसरे स्थान हासिल किया। विजेता करण सिंह को 2.5 लाख रूपये का पुरस्कार मिला।  

हाफ मैराथन में अंकित मालिक रहें अव्वल

पुरुषों के हाफ मैराथन में बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप के अंकित मलिक अव्वल रहें। अंकित ने  1:05:56 समय में अपनी दौड़ पूरी की. पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीटयूट के प्रदीप सिंह ने 1:07:13 समय लेकर दूसरा स स्थान हासिल किया जबकि 1:07:28 समय लेकर शंकर मान थापा तीसरे स्थान पर रहें।  





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें