नायगांव - दादर पूर्व नायगांव क्रॉस रोड स्थित जिज्ञासा आर्टस् की ओर से आर्टिस्ट् रतिका देशमुख ने 3डी म्युरल पेंटिंग मुफ्त कार्यशाला का आयोजन किया है। यह कार्यशाला 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलने वाली है। इसमें म्युरल पेंटिंग, इंडियन आर्ट पेंटिंग, फायबर मोल्डिंग, ज्वेलरी- फॅशन, टेराकोटा, ट्रेडिशनल, सिल्क थ्रेड, रांगोली, मेहंदी लगाना मुफ्त में इस कार्यशाला में सिखाया जाएगा। यह जानकीरी आर्टिस्ट् चंद्र रावल ने दी।