मुंबई- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर के 1200 जगहों पर हॉटस्पॉट लगाने का एलान किया है। फडणवीस ने ये एलान सीसीटीवी कंट्रोल रुम के उद्धाटन में किया। सीएम ने साथ ही 29 हजार ग्रामपंचायतों को डिजिटल करने, मोबाईल से पुलिस में शिकायत करने की भी योजना की बात कही।