बिग बॉस का नया सीजन अपने कई तरह के नए पन से दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है। सोमवार 16 नवंबर को इस शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। यहां पर घर के कैप्टन अली गोनी से लेकर कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, जैस्मीन भसीन और पवित्रा पुनिया को मौका मिला कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने और उन्हें बचाने का। इस तरह कल शो से 6 लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। नॉमिनोट हुए नाम भी चौकाने वाले हैं, इनमें निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, जैस्मीन भसीन, एजाज खान, कविता कौशिक और रुबीना दिलैक के नाम शामिल हैं।
सबसे पहले बिग बॉस ने घर के कैप्टन अली को बुलाया और उनसे कहा कि आपको 6 लोगों घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना। इसके लिए आपको वाजिब कारण देते हुए उनकी फोटो स्क्रीन पर लगानी होंगी। तब अली ने कविता, निक्की, जान, अभिनव, एजाज और रुबीना को घर से बेघर होने के लिए नॉनिनेट किया। घर वालों के लिए यह शॉकिंग था कि अली ने अभिनव और रूबीना को क्यों नॉमिनेट किया, इनका तो घर में ग्रुप और हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: 'रश्मि रॉकेट' ने अपना पुणे शेड्यूल किया पूरा, फिल्म की टीम ने तापसी पन्नू को दिया सरप्राइज
इसके बाद बिग बॉस ने अली से पूछा कि नॉमिनेशन की इस प्रक्रिया में आप किसको बुलाना चाहेंगे, तब अली ने अभिनव को बुलाया। अभिनव ने इस दौरान अपनी पत्नी रुबीना को बचाया और राहुल को नॉमिनेट किया। यह प्रक्रिया लगातार चलती रही और आखिर में 6 लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए।
यह भी पढ़ें: ’बिच्छू का खेल' शो से टाइटल ट्रैक ’बिछुआ’ हुआ रिलीज, एक बार फिर 'मुन्ना भैया' ने बरसाई आग