Advertisement

मरीन लाईन्स स्टेशन का नाम मुंबादेवी करने की मांग


मरीन लाईन्स स्टेशन का नाम मुंबादेवी करने की मांग
SHARES

राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग जोरो पर है। बीजेपी के विधायक राज पुरोहित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मरिन लाइन स्टेशन के नाम बदलने की मांग की है। पुरोहीत की मांग है की जिस मुंबादेवी के नाम पर मरिन लाइन का नाम रखा गया है उन्ही के नाम पर मरिन लाइन्स स्टेशन का नाम बदलकर मुंबादेवी स्टेशन रखा जाए।

इसके लिए विधायक राज पुरोहित ने मुख्यमंत्री और रेलवे मंत्री को एक पत्र भई लिखा है। विधायक जी का कहना ही की मुंबादेवी लगभग 500 साल पूराना मंदिर है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग देश-विदेश से आते है। जिसे देखते हुए मरिन लाइन्स स्टेशन का नाम मुंबादेवी स्टेशन रखा जाए। इसके पहले भी शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने मुंबई के पांच स्टेशनो के नाम बदलने की मांग की थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें