Advertisement

ganpati utsav: गणपति विसर्जन के दिन फास्ट लोकल ट्रेन होगी स्लो


ganpati utsav: गणपति विसर्जन के दिन फास्ट लोकल ट्रेन होगी स्लो
SHARES

गणपति विसर्जन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन रेलवे ने फास्ट लोकल ट्रेनों को स्लो लाइन पर चलाने का निर्णय लिया है। गणपति विसर्जन के दिन लोग बप्पा को विदाई देने के लिए घरों से निकलते हैं, साथ ही मुंबई में गणेश भक्त लालबाग, गिरगांव और दादर चौपाटी जैसे स्थानों पर बप्पा का विसर्जन देखने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। इन भक्तों को आने जाने में कोई असुविधा न हो इसीलिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।  

क्या है रेलवे का निर्णय 

आपको बता दें कि कुछ ट्रेनें ऐसी है जो मुंबई सेन्ट्रल से छूटने के बाद डायरेक्ट चर्चगेट पर ही रूकती हैं या फिर चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल आकर ही रूकती हैं। लेकिन गणपति विसर्जन के दिन यानी गुरुवार को शाम 5 बजे से लेकर रात 8:30 बजे तक मुंबई सेंट्रल से चर्चगेट स्टेशन के बीच सभी फास्ट लोकल ट्रेनें हर स्टेशन ओर रुकेंगी यानी वे धीमी लोकल हो जाएँगी।  

रेलवे के इस निर्णय से बप्पा के भक्त कहीं भी उतर कर गिरगांव चौपाटी जा सकते हैं इससे भीड़ को जमा होने का अवसर नहीं मिलेगा और लोगों की आवाजाही बराबर लगी रहेगी। रेलवे ने आशा जताई है कि इस निर्णय से यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें