Advertisement

बूलेट ट्रेन से भी तेजी होगी भविष्य की हाइपर लूप


बूलेट ट्रेन से भी तेजी होगी भविष्य की हाइपर लूप
SHARES

अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही आप बूलेट ट्रेन से कई गुना तेज चलनेवाली हाइपर लूप पर सवार हो सकते है। यह एक ऐसी परीवहन सेवा है जो चंद मिनटो में ही आपको सैकड़ो किलोमीटर की यात्रा करा सकती है। जिससे ना ही सिर्फ आपके समय की बचत होगी बल्की संसाधनों की भी बचत की जा सकती है।


भारतीयों के साथ फिलहाल पुरी दुनियां के लिए ये एक नई तकलीक है। इसकी रफ्तार का अंदाजा आप इसी बात से लगा लिजिए की मुंबई से पुणे की दूरी ये हाइपर लुप सिर्फ 14 मिनट में पूरी कर लेगी। फिलहाल अभी इस परीवहन व्यवस्था पर परीक्षण का कार्य शुरु है।

क्या है हाइपर लूप

हाइपर लूप चंबुकिय शक्ति पर कार्य करनेवाली एक नई प्रणाली है। इस तकनीक में खंभो के उपर एक ट्यूब बिछाई जाती है। कोच जैसा डब्बा इस ट्युब के अंदर से चंबुकिय शक्ति का इस्तेमाल कर आगे पीछे होता है। इसमें बिजली की खपत काफी कम होता है और प्रदुषण भी ना के बराबर होता है।


क्या हो सकता है किराया

मीडिया खबरों के मुताबिक आप को इस नई परिवहन सेवा का लुफ्त उठाने के लिए एक बार में 1000 से 1200 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है। हाइपरलुप में एक साथ 5000 यात्री सफर कर सकते है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें