Advertisement

रविवार को ट्रेन से यात्रा करने से पहले ध्यान दें इस खबर पर


रविवार को ट्रेन से यात्रा करने से पहले ध्यान दें इस खबर पर
SHARES

मुंबई – रेलवे रविवार को ओवरहेड वायर, सिंग्नल और पटरियों की दुरुस्ती करेगा इसीलिए मुंबई के तीनों पश्चिम, मध्य और हार्बर लाइन पर जंबो और मेगा ब्लॉक घोषित किया गया है।

पश्‍चिम रेलवे -
अँधेरी से लेकर बांद्रा स्टेशन तक सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर 4 बजे तक तेज लाइन की अप और डाउन पटरियों की मरम्मत और ओवरहेड वायर का कार्य किया जायेगा जिससे जम्बो ब्लाक घोषित किया गया है। जबकि गोरेगांव से लेकर महिम तक की धीमी लाइन पर भी काम होगा। कई गाड़ियों रद्द भी की भी सूचना है।

मध्य रेलवे -
मध्य रेलवे में कल्याण से लेकर ठाणे स्टेशन तक सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर 4 बजे तक मेगा ब्लाक रहेगा। कल्याण से लेकर ठाणे अप लाइन की तेज और डाउन लाइन की धीमी लाइन पर काय चालू रहेगा। कार्य के चलते गाडियां अपने निर्धारित समय से 15 मिनट देर से चलेंगी। ब्लाक के दौरान अप मार्ग की रत्नागिरी-दादर पैसेंजर दिवा स्टेशन तक ही जायेगी।

हार्बर रेलवे -
हार्बर मार्ग पर कुर्ला से वाशी स्टेशन तक 11:10 से लेकर 4:10 तक कामकाज के चलते मेगा ब्लॉक रहेगा। कुर्ला से वाशी तक अप और डाउन दोनों मार्गों पर मेगा ब्लाक रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए सीएसटी से कुर्ला और वाशी से पनवेल स्टेशन तक विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जायेंगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें