Advertisement

मेट्रो रिटर्न टिकट में 5 रूपये की वृद्धि


मेट्रो रिटर्न टिकट में 5 रूपये की वृद्धि
SHARES

मेट्रो यात्रियों को किराए के रूप में अब 5 रुपए अधिक चुकाना होगा। रिटर्न टिकट के लिए यात्रियों को 5 रूपये अधिक देने पड़ सकते हैं। सोमवार से यह दरें लागू हो गई। रिटर्न टिकट के लिए अब तक यात्रियों को 50 से 60 रुपए देना पड़ता था। इस किराए वृद्धि की कोई आधिकारिक घोषणा न होने से यात्रियों से सोमवार को 5 रूपये अधिक वसूले जाने से कई यात्री नाराज दिखे। बाद में मुंबई मेट्रो वन प्रा. लिमिटेड (एमएमओपीएल) ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।

मेट्रो की किराए में वृद्धि को लेकर मामला हाईकोर्ट में है और अन्तिम फैसला आने तक कोर्ट ने किराए वृद्धि पर रोक लगाई है, बावजूद इसके किराए में 5 रूपये की बढ़ोत्तरी करने को लेकर अनेक यात्री हैरान और परेशान हैं।

एमएमओपीएल ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि किराए में वृद्धि नहीं की गयी है बल्कि छुट में थोड़ी कमी की है। वर्सोवा से घाटकोपर तक रिटर्न टिकट का किराया 70 रूपये है। एमएमओपीएल ने रिटर्न टिकट पर छुट देते हुए 20 रुपए छुट देते हुए 50 से 60 रूपये किराया किया था। सोमवार 12 जून को लगभग ढाई साल के बाद यह छुट घटाकर रिटर्न टिकट पर 20 से 15 कर दिया गया यानी छुट में 5 रुपए की वृद्धि की गई है। 


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें