Advertisement

आरे में 100 से अधिक पेड़ो पर एमएमआरसी की कैंची


आरे में 100 से अधिक पेड़ो पर एमएमआरसी की कैंची
SHARES

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) की ओर से मेट्रो 3 के लिए जोरो से पेड़ो की कटाई चालु है। मिली जानकारी के मुताबिक ये बात सामने आ रही है की एमएमआरसी ने आरे कारशेड के तीन हेक्टर जगह पर 100 से अधिक पेड़ो की कटाई की है। सैटेलाईट इमेज के जरिए वनशक्ती संघटन ने एमएमआरसी की इस करतूत का पर्दाफाश किया है। इस मामले में बीएमसी , महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के साथ - साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी वनशक्ती संस्था ने शिकायत की है। जिसकी जानकारी वनशक्ती प्रकल्प के संचालक स्टॅलिन दयानंद ने दी।

यह भी पढ़े- मेट्रो 3 ने बदला ‘राजनीति’ का केंद्र

मेट्रो-3 का कारशेड आरे में तीन हेक्टर जगह पर खड़ा किया गया है। जिसका विरोध पर्यावरण प्रेमी और अन्य संस्थाओं ने जोरदार तरिके से किया है। पिछलें कई दिनों से वो इसके लिए सरकार से लड़ाई भी करते आ रहे है। जहां एक तरफ उच्च न्यायालय ने मेट्रो 3 के लिए पेड़ो की कटाई पर रोक लगाई है तो वही दूसरी तरफ एमएमआरसी को पेड़ो की कटाई के लिए कोई भी जरुरी ऑर्डर नहीं मिले है। दरअसल जिस तीन हेक्टर में आरे कारशेड का कार्य चालु है , उसे चारो तरफ से पतरे के ढक दिया गया है। जिसके कारण आसपास के लोगों को अंदर की कोई भी खबर नहीं मिलती है। वनशक्ति संस्थान ने 2000, 2016 और 2017 की सैटेलाईट इमेज भी पेश की है।

यह भी पढ़े- मेट्रो-3 में नौकरी करनी है तो त्यागो सभी फैशन

एमएमआरसी के विरोध में वनशक्ती ने सीएम के पास एक शिकायत भी भेजी है।

(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें